Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह के समय राष्ट्रीय राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. अधिकांश इलाकों में प्रदूषण (Delhi air Pollution) का स्तर बेहद खराब है. वहीं, आईएमडी (IMD) के मुताबिक दिल्ली के तापमान में ​कमी का दौर जारी है. सुबह का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार की सुबह छह बजे दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के हिसाब से 9.8 गुना ज्यादा रहा. 


दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब


दिल्ली का रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार सुबह छह बजे आईटीआई जहांगीरपुरी में 364, डीआईटी इंजीनियरिंग इलाके में 300, प्रशांत विहार में 294, पंजाबी बाग में 289 और रोहिणी 260 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. 


अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा  


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 रहने का पूर्वानुमान है. 20 से 25 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने के साथ बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना नहीं है. 


शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. न्यनूतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. 19 अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्रता 90 दर्ज किया गया.


बता दें कि दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम तेजी से जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को कहना है कि वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. जरूरत न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें. फिलहाल, प्रदूषण से तत्काल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 


ये भी पढ़ें: 'बीजेपी का मकसद हमारी...', AAP संगठन की बैठक में बोले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल