Delhi News: दिवाली से पहले और दम घोंटू हुई दिल्ली की हवा, जानें कहां दर्ज किया सबसे खराब AQI?
Delhi Pollution Today: दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से प्रदूषण के स्तर के मामूली सुधार हुआ था, लेकिन अगले दिन हवा का स्तर खबर श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि बारिश से राजधानी में ठंडक बढ़ गई है.
Delhi Air Quality Index: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शनिवार ( 11 नवंबर) को राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 204 यानी खराब श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पर शनिवार शाम को पीएम 10 244 (खराब) और पीएम 2.5 103 (मध्यम) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 45 और एनओ2 40 (दोनों अच्छा) था.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है; 51 और 100 'संतोषजनक'; 101 और 200 'मध्यम'; 201 और 300 'गरीब'; 301 और 400 'बहुत खराब'; और 401 और 500 'गंभीर'. बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 98 पर और पीएम 10 99 पर दर्ज किया गया, दोनों 'संतोषजनक' श्रेणी में थे, जबकि सीओ 45 पर और एनओ2 12 पर पहुंच गया, दोनों 'अच्छी' श्रेणी में थे. दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) स्टेशन पर पीएम 10 68 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 2.5 51 पर था.
दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ये रहा AQI
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में थी, जिसमें पीएम 2.5 107 और पीएम 10 105 पर था, जबकि सीओ 28 और एनओ2 27 पर पहुंच गया. जहांगीरपुरी में पीएम 2.5 113 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 124 तक पहुंच गया. सीओ 45 और एनओ2 9 दर्ज किया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस स्टेशन पर पीएम 2.5 142 और पीएम 10 105 पर पहुंच गया, जबकि सीओ 108 पर और एनओ2 35 पर था.
बारिश से हवा में मामूली सुधार
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश से मौसम में अचानक बदलाव महसूस किया जाने लगा है. इस बारिश से दिल्ली की वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ. नतीजतन शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, इससे पहले ये गुरुवार (9 नवंबर) तक पांच सौ के पार पहुंच गया था. हालांकि इस बारिश से राजधानी दिल्ली में ठंडक में इजाफा हो गया है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनत तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: Diye Jalao Patakhe Nahin: दिल्ली में दिवाली पर दिए जलाओ पटाखे नहीं कैंपेन पर जोर, गोपाल राय बोले- 'जिंदगियों को...'