Delhi AQI News: दिल्ली में पिछले चार दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब रहने के बाद शुक्रवार को मामूली सुधार के साथ खराब श्रेणी में पहुंच गई. तेज हवा की गति के कारण 25 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 270 पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों ने आगाह किया कि यह राहत अल्पकालिक हो सकती है. बदलते मौसम की स्थिति के कारण तीन दिनों में प्रदूषण के स्तर में फिर से वृद्धि होने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 270 दर्ज किया गया. जबकि गुरुवार को यह 306 था. आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका और वजीरपुर में एक्यूआई का स्तर शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. जबकि 32 निगरानी स्टेशनों ने खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की.
वहीं, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी एक्यूआई में मामूली सुधार के साथ स्थिति बेहतर रही. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार हवा की दिशा और गति में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली का AQI खराब श्रेणी में पहुंच गया. हवा उत्तर-पश्चिम से पूर्व और दक्षिण-पूर्व में बदल गई.
अगले चार दिनों में हालात बिगड़ने की संभावना
AQEWS के मुताबिक अगले एक से दो दिनों में इसी तरह की हवा की स्थिति की उम्मीद है, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण प्रदूषण का स्तर तीन-चार दिनों में फिर से बढ़ सकता है और 31 अक्टूबर तक AQI 400 को छूने की संभावना है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वर्तमान में दिल्ली में GRAP स्टेज 2 लागू किया है और अनुमानित प्रदूषण वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए GRAP स्टेज 3 या 4 पर आगे बढ़ने पर विचार कर सकता है.
हवा की गति प्रदूषण के लिए जिम्मेदार
सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण में गंभीर वृद्धि होती है, जो कम हवा की गति, गिरते तापमान, उच्च नमी के स्तर और प्रदूषण कणों की उपस्थिति जैसे कारकों के संयोजन से होती है, जो संक्षेपण के लिए सतह के रूप में कार्य करते हैं.
मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रात के समय हल्की ठंड होने लगी है और न्यूनतम तापमान में भी अंतर देखने को मिला है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापामन 19.2 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.
'केंद्र को अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली में आवास आवंटित करने का निर्देश दें', AAP पहुंची हाई कोर्ट