Delhi News: दिल्ली में सर्दियों के संकेत मिलते ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदूषण की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (NAQI) के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब स्थिति तक पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा है कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई में उतार-चढ़ाव होगा. उन्होंने कहा कि यह भी मापा गया है कि अगर हवा की गति कम हुई और सर्दी बढ़ती रहती है तो प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा.
गोपाल राय ने आगे कहा कि सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पर इस मौसम परिवर्तन के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्यूआई 300 से ऊपर चला गया था लेकिन 22 अक्टूबर से वापस से प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार (24 अक्टूबर) को सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ लेकिन यह अभी भी खराब श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ने यह जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक, शहर का औसत 'वायु गुणवत्ता सूचकांक' (AQI) सोमवार शाम चार बजे 263 था, जो आज दोपहर 12 बजे 220 पर पहुंच गया. शहर में हवा की गुणवत्ता मई के बाद पहली बार रविवार को 'बहुत खराब' हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: वायु प्रदूषण ने बढ़ाई सबकी चिंता, जानें ग्रैप-2 लागू होने पर क्या करती है दिल्ली सरकार?