एक्सप्लोरर

Delhi Air Pollution: केंद्र के पैनल ने GRAP के तहत सख्त उपायों को टाला, कहा 'AQI में सुधार की संभावना'

Delhi Air Quality Index: ताजा जानकारी के अनुसार कहा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण योजना के चरण-3 के तहत प्रतिबंध केवल एक दिन पहले लागू किए गए हैं, क्षेत्र में AQI पर प्रभाव डालने के लिए समय देना होगा.

Delhi Pollution Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार (2 नवंबर) को ‘‘अति गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गयी, लेकिन केंद्र सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत सख्त उपायों के कार्यान्वयन को यह कहते हुए टाल दिया कि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले से सुधार के रुझान दिखा रहा है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 468 था जो “अति गंभीर” श्रेणी में आता है. इस चरण में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध सहित सभी आपातकालीन उपायों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू और लागू किया जाना अनिवार्य है.

शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 12 नवंबर, 2021 को दर्ज किए गए पिछले उच्चतम स्तर के बाद से सबसे खराब था. हालांकि सीएक्यूएम ने एक समीक्षा बैठक के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सख्त प्रतिबंध लागू करने से पहले एक या अधिक दिन के लिए वायु प्रदूषण की स्थिति की निगरानी करने का निर्णय लिया. शाम को साझा की गई एक ताजा जानकारी के अनुसार इसमें कहा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण योजना के चरण-3 के तहत प्रतिबंध केवल एक दिन पहले लागू किए गए हैं और क्षेत्र में एक्यूआई पर अपना पूरा प्रभाव डालने के लिए समय देना उचित होगा.

घर में रहने के लिए लोग हो रहे हैं मजबूर
प्रदूषण के अति गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण अनेक लोग सुबह की सैर और खेल समेत खुले में की जाने वाली अपनी गतिविधियों को टालने के लिए मजबूर हुए हैं. द्वारका में रहने वाले संजय कबीर ने कहा कि वह सुबह और शाम की सैर से बच रहे हैं, इसके बजाय घर के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं. माता-पिता काफी चिंतित हैं क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे तेजी से सांस लेते हैं और अधिक प्रदूषक तत्व ग्रहण करते हैं. क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के अंतिम (चौथे) चरण के तहत दूसरे राज्यों के केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-4 वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. इसमें आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छूट दी जाती है.

गुरुवार को एक्यूआई गिरकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया
आवश्यक सेवाओं में लगे सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों पर भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता होती है. शहर में एक्यूआई गुरुवार (2 नवंबर) को सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार को सुबह नौ बजे 471 पर पहुंच गया, जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि के कारण प्रदूषण स्तर में अचानक वृद्धि को दर्शाता है. शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई गुरुवार को 392, बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया. यह पिछले कुछ दिन में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट के सिलसिले को दर्शाता है. गुरुवार को एक्यूआई गिरकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. वायु गुणवत्ता का संकट केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है. पड़ोसी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी वायु गुणवत्ता हानिकारक स्तर पर दर्ज की गयी है.

लगातार चौथे दिन दमघोंटू धुंध छाई हुई है
इन शहरों में राजस्थान में हनुमानगढ़ (401), भिवाड़ी (379) और श्री गंगानगर (390), हरियाणा में हिसार (454), फतेहाबाद (410), जींद (456), रोहतक (427), बल्लभगढ़ (390), बहादुरगढ़ (377), सोनीपत (458), कुरुक्षेत्र (333), करनाल (345), कैथल (369), भिवानी (365), फरीदाबाद (448) और गुरुग्राम (366) तथा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (414), बागपत (425), मेरठ (375), नोएडा (436) और ग्रेटर नोएडा (478) शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को घनी और दमघोंटू धुंध छाई हुई है और क्षेत्रों में कई स्थानों पर पीएम 2.5 (सूक्ष्म कण जो सांस लेने पर श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं) की सांद्रता 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से सात से आठ गुना अधिक रही.

इन कार्य को तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया
प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण को लागू करते हुए सीएक्यूएम ने गुरुवार को क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जीआरएपी चार चरणों के तहत कार्रवाई करती है : पहला चरण - ‘खराब’ (एक्यूआई 201-300), दूसरा चरण - ‘बहुत खराब’ (एक्यूआई 301-400), तीसरा चरण - ‘गंभीर’ (एक्यूआई 401-450) और चौथा चरण- ‘अति गंभीर’ (एक्यूआई 450 से अधिक) है. दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा करने की कवायद के तहत सभी प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने की भी घोषणा की है.

'प्रदूषण स्तर और बढ़ने की आशंका है'
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलायी है. सीएक्यूएम ने कहा है कि अत्यधिक प्रतिकूल मौसम और जलवायु संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण स्तर ‘‘और बढ़ने की आशंका है.’’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने कहा, ‘‘हमें प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों - हवा की धीमी गति, हवा चलने की गैर-अनुकूल दिशा और बारिश की कमी- दो से तीन दिन और रहने की आशंका है, जिससे प्रदूषक कणों को और एकत्रित होने का मौका मिलेगा.’’

फेफड़ों संबंधी समस्या बढ़ रही है
आईएमडी ने सुबह करीब 10 बजे सफदरजंग वेधशाला और पालम वेधशाला में दृश्यता महज 500 मीटर तक दर्ज की है. स्वास्थ्य पेशेवरों ने चिंता जताई है कि वायु प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और फेफड़ों संबंधी समस्या बढ़ रही है. दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को पराली जलाने की क्रमश: 1,551 और 28 घटनाएं दर्ज की गयी. संस्थान के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में इस साल बारिश की कमी के कारण धान के उत्पादन में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप धान का भूसा प्रचुर मात्रा में है.

इन शहरों का ये है हाल
इस बीच, हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी पंजाब के कुछ हिस्सों में यह 'खराब' श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम को फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, इसके बाद हिसार में 456, सोनीपत में 455, जींद में 447, फतेहाबाद में 432, रोहतक में 424, बहादुरगढ़ में 404, बल्लभगढ़ में 398, गुरुग्राम में 367, पलवल में 339, भिवानी में 313, कुरुक्षेत्र में 321, करनाल में 312 और अंबाला में एक्यूआई 218 दर्ज किया गया. पंजाब के बठिंडा में एक्यूआई 338 दर्ज किया गया, जबकि मंडी गोबिंदगढ़ में 277, अमृतसर में 248, खन्ना में 249, जालंधर में 268 और लुधियाना में 228 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: GRAP-3, एंटी-स्मॉग गन, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन, प्रदूषण पर लगाम के लिए क्या कुछ हुआ?

और देखें
Advertisement
Advertisement
Sat Feb 22, 7:20 pm
नई दिल्ली
14.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 87%   हवा: N 0 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर
'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर
सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल
सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल
कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
WPL 2025: यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर
यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Ideas Of India Summit 2025 : Sumanta Datta, CEO ABP Network | Vote of ThanksMahakumbh 2025: महाकुंभ पर Akhilesh Yadav के सवाल...Dhirendra Shastri के जवाब | ABP NewsJanhit with Chitra Tripathi: महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में जमकर उमड़ रहा 'जनसैलाब' | Mahakumbh 2025Ideas of India: लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिलने पर क्या बोले आमिर खान ?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर
'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर
सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल
सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल
कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
WPL 2025: यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर
यूपी ने खोला जीत का खाता, दिल्ली को 33 रन से हराकर पुराना हिसाब किया बराबर
हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2100 रुपये? CM नायब सिंह सैनी ने दिया बड़ा अपडेट
हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2100 रुपये? CM नायब सिंह सैनी ने दिया बड़ा अपडेट
MP, बिहार-असम: तीन दिन में PM मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, किसान सम्मान निधि भी करेंगे जारी
MP, बिहार-असम: तीन दिन में PM मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, किसान सम्मान निधि भी करेंगे जारी
Patna Firing: पटना में अपराधियों का तांडव, सरेआम तीन लोगों को मारी गोली, घायलों में बच्चे भी शामिल
पटना में अपराधियों का तांडव, सरेआम तीन लोगों को मारी गोली, घायलों में बच्चे भी शामिल
Ideas of India 4.0: कृति खरबंदा को इंस्टाग्राम पर आते हैं आपत्तिजनक फोटोज, सोशल मीडिया की ताकत पर बोले सायरस ब्रोचा
कृति को इंस्टाग्राम पर आते हैं आपत्तिजनक फोटोज, सोशल मीडिया की ताकत पर बोले सायरस
Embed widget