Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में लगातार घुल रहा है जहर, AQI पहुंचा 286, जल्द राहत की उमीद नहीं
Delhi Pollution Today: दिल्ली के सटे नोएडा की हवा दमघोटूं है. SAFAR-India के अनुसार, शनिवार यानी आज का गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.
Delhi Pollution: देश की राजधानी की दिल्ली (Delhi) की आबो-हवा इन दिनों खराब है. लोगों के दिल्ली हवा की हवा जहरीली होती जा रही है. शनिवार यानी 28 अक्टूबर को भी राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) ‘खराब’ श्रेणी में है. SAFAR-India के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया है. वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार (27 अक्टूबर को देश की राजधानी की हवा की गुणवत्ता खराब ही रही और वायु वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया.
अगले कुछ दिनों में बहुत खराब होने वाली है राजधानी की हवा
वहीं गुरुवार (26 अक्टूबर) को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 256 दर्ज किया गया था. इतना ही नहीं दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, राजधानी के लोगों को अभी इस खराब हवा में ही सांस लेनी होगी, फिलहाल लोगों को इससे राहत नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता के मुताबिक, यहां की हवा अगले दो से तीन दिनों में 'खराब' ही नहीं 'बहुत खराब' होने वाली है. यानी की राजधानी की हवा के अगले दो से तीन दिनों में 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने का अनुमान लगाया गया है.
नोएडा की हवा भी 'खराब'
वहीं दिल्ली के सटे नोएडा की हवा दमघोटूं है. SAFAR-India के अनुसार. शनिवार यानी आज का गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. शनिवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम की हवा की बात की जाए तो, फिलहाल यहां कि हवा मध्यम श्रेणी में है.
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.