Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा इतनी जहरीली होती जा रही है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार (14 नवंबर) को राजधानी में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई. आलम ये है कि कई इलाकों में AQI एक हजार को भी पार कर गया है. वसंत विहार में तो एक्यूआई 1300 तक पहुंच गया.


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार (14 नवंबर) को वसंत विहार इलाके में सुबह 11 बजे एक्यूआई 1300 दर्ज किया गया. इसके अलावा द्वारका के सेक्टर 8 में एक्यूआई 1051 दर्ज किया गया. द्वारका के अलावा पंजाबी बाग इलाके में एक्यूआई 740 से लेकर 980 तक दर्ज किया गया.


39 में से 32 स्टेशन में AQI 400 पार 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 428 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 में आईक्यू का स्तर 400 के पार रहने से यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर श्रेणी' में दर्ज किया गया. इन स्टेशनों में आनंद विहार, अशोक विहार, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नॉर्थ कैंपस, पटपड़गंज, पंजाबी बाग और पूसा शामिल हैं."


अब तक का सबसे कम तापमान
दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया रहा और एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है और यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.


ये भी पढ़ें


Delhi: नाबालिग बच्ची के साथ रेप मामले में कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 2016 की घटना