दिल्ली पर भयंकर प्रदूषण का प्रकोप, जानें 10 अलग-अलग जगहों का AQI
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 400 या इससे अधिक का आईक्यू ‘गंभीर’ माना जाता है. इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंचा.
Delhi AQI News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में इजाफे के बाद यहां की आबोहवा और खराब हो गई है. जहरीली हवा से यहां के लोगों की अब दम घुटने जैसी स्थिति है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार (18 नवंबर) को अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के कई इलाकों में AQI का स्तर काफी खराब दर्ज किया गया.
दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 499 दर्ज किया गया. वहीं, पटपड़गंज, नेहरू नगर, सिरीफोर्ट, विवेक विहार समेत कई अन्य इलाकों में एक्यूआई 490 के पार ही रहा. सीपीसीबी के अनुसार, 400 या इससे अधिक का आईक्यू ‘गंभीर’ माना जाता है और इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. CPCB के मुताबिक दिल्ली में शाम 5 बजे तक अलग-अलग इलाकों में दर्ज AQI इस प्रकार हैं-
दिल्ली में कहां कितना AQI?
- पटपड़गंज- 500
- नेहरू विहार- 500
- आनंद विहार- 499
- मेजर ध्यानचंद स्टेडियम-500
- सिरीफोर्ट- 500
- विवेक विहार-499
- मंदिर मार्ग- 499
- सोनिया विहार- 499
- वजीरपुर- 500
- जहांगीरपुरी-500
दिल्ली में एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी
उधर, दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ गई है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण में इजाफे के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई औसत रूप से 484 तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है.
व्यापारियों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग बढ़ गई है, क्योंकि कई लोग इन उपकरणों को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी मानते हैं. विकासपुरी स्थित एक एयर प्यूरीफायर कंपनी के मालिक ने बताया कि अक्टूबर के अंत से अब तक उनकी बिक्री में 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर बिक्री 20 फीसदी के आसपास रहती है, लेकिन इस बार वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण इसमें 70 फीसदी का इजाफा हुआ है.
बता दें कि एक्यूआई के 450 पार जाने के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में जीआरएपी के चौथे स्टेज के तहत अलग-अलग प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं. अधिक प्रदूषण करने वाली गाड़ियों पर बैन लगाया गया है. इसके साथ ही हाईवे, सड़क और अन्य कंस्ट्रक्शन काम को फिलहाल टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की 'जहरीली' धुंध, 21 जगहों पर PM10 का स्तर एक हजार के पार