Delhi Pollution Today: दिवाली से पहले दमघोंटू हुई Delhi की हवा, AQI बहुत खराब, जानें इन इलाकों में आबोहवा का क्या है हाल?
Delhi Air Pollution: भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है. वायु गुणवत्ता 26 अक्टूबर को भी बहुत खराब श्रेणी में ही रहने के पूर्वानुमान हैं.
Delhi Pollution News: दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है. इसके बावजूद राजधानी में लोगों को सांस लेना दूभर होता जा रहा है. दिल्ली वायू प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के खस्ताहाल का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां पर औसत एक्यूआई (Delhi AQI) बहुत खराब है. प्रदूशण विभाग के मुताबिक दिल्ली में औसत एक्यूआई 300 है, जो बहुत खराब माना जाता है. चिंता की बात यह है 25 अक्टूबर 2023 तक इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
इन इलाकों में एक्यूआई बहुत खराब
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली में औसत वायु प्रदूषण 303 दर्ज किया गया है. पूसा रोड में 315, शादीपुर में 305, आरके पुरम में 286, वजीरपुर में 276, जहांगीरपुरी में 275, बवाना में 274, मुंडका में 268, बुरारी में 266, सोनिया विहार में 260, आनंद विहार में 256, द्वारका सेक्टर में 254 एक्यूआई है, जो बहुत खराब और खराब के संकेतक हैं.
26 अक्टूबर तक सुधार के आसार कम
भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है. वायु गुणवत्ता 26 अक्टूबर को भी बहुत खराब श्रेणी में ही रहने के पूर्वानुमान हैं. आईएमडी के अनुसार मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और सुबह में धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
2 दिन पहले AQI ई रहा था बहुत खराब
दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 313 पर पहुंच गया जो शनिवार को 248 था. दिल्ली में 17 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी जब एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था. भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 263 रहा जबकि शहर का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. आर्द्रता का स्तर 44 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा. बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'औसत, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Delhi Crime: जॉब के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी के गैंग का पर्दाफाश, आतंकी संगठन से है संबंध