दिल्ली में प्रदूषण बना जानलेवा, 10 साल में AQI का कहर सबसे ज्यादा, जानें कब मिलेगी इससे राहत?
Delhi Air Pollution: मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर 2024 तक प्रदूषण और कोहरे से राहत की उम्मीद बहुत कम है. आने वाले दिनों में लोगों को प्रदूषण और ठंड के डबल अटैक का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi AQI Today: दिल्ली में हर साल नवंबर और दिसंबर महीने में लोगों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण अब लोगों के लिए जान लेवा साबित होने के करीब पहुंच गया है. पिछले नौ दिनों से लगातार वायु प्रदूषण दिल्ली में चरम पर है, जो पिछले 10 सालों में सबसे लंबी अवधि वाला प्रदूषण है. नौवें दिन भी सुबह 6.45 बजे दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई न्यू दिल्ली अमेरिकी दूतावास एरिया में सबसे ज्यादा 456 दर्ज किया गया.
बीती रात (20 नवंबर) को इस सीजन का सबसे ठंडी रात दिल्ली वालों के लिए साबित हुई. लोगों ने सुबह के समय भी ठंड का अहसास किया. सुबह के समय घर से बाहर निकलने वाले लोग न केवल अब ठंड कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं, बल्कि इसकी चर्चा भी आपस में करते दिखाई देने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर तक प्रदूषण और कोहरे से राहत की उम्मीद बहुत कम है.
दरअसल, साल 2016 और 2017 में 7 दिन प्रदूषण का कहर लगातार रहा था . साल 2020 और 21 में प्रदूषण ने लगातार लोगों को छह दिन तक परेशान किया. साल 2023 में सात दिन और 2024 में नवंबर में आठ दिन से प्रदूषण का प्रकोप जारी है. प्रदूषण की वजह से लोगों को दम घुट रहा है. लोगों को अभी इससे राहत की उम्मीद भी कम है.
जानें- 2015 से 2024 तक लगातार वायु प्रदूषण का कहर कब कितना रहा?
- साल 2015 में 21 नवंबर को 402, 22 नवंबर को 410 और 23 नवंबर को एक्यूआई 420 दर्ज किया गया था.
- साल 2016 में नवंबर 5 को 485, नवंबर 6 को 497, नवंबर 7 को 423, नवंबर 8 को 432, नवंबर 9 को 424, नवंबर 10 को 408 और नवंबर 11 को एक्यूआई 420 दर्ज किया गया था.
- साल 2017 को नवंबर 7 को 448, नवंबर 8 को 478, नवंबर 9 को 486, नवंबर 10 को 478, नवंबर 11 को 403, नवंबर 12 को 460 और नवंबर 13 को 460 एक्यूआई दर्ज किया गया.
- साल 2018 में नवंबर 22 को 421, नवंबर 23 को 450, नवंबर 24 को 448 और नवंबर 25 को 409 एक्यूआई दर्ज किया गया.
- साल 2019 में नवंबर 12 को 45, नवंबर 13 को 456, नवंबर 14 को 463, नवंबर 15 को 448 एक्यूआई दर्ज किया गया था.
- साल 2020 में नवंबर 5 को 450, नवंबर 6 को 406, नवंबर 7 को 427, नवंबर 8 को 416, नवंबर 9 को 477, नवंबर 10 को 476 एक्यूआई दर्ज किया गया.
- साल 2021 में दिसंबर 21 को 402, दिसंबर 22 को 407, दिसंबर 23 को 423, दिसंबर 24 को 415, दिसंबर 25 को 431 और दिसंबर 26 को 459 एक्यूआई दर्ज किया गया था.
- साल 2022 में नवंबर 1 को 424, नवंबर 2 को 376, नवंबर 3 को 450 और नवंबर 4 को 447 एक्यूआई दर्ज किया गया.
- साल 2023 में 3 नवंबर को 468, 4 नवंबर को 415, 5 नवंबर को 454, 6 नवंबर को 421, 7 नवंबर को 395, 8 नवंबर को 426 और 9 नवंबर को 437 एक्यूआई दर्ज किया गया था.
- साल 2024 में नवंबर 13 को 418, नवंबर 14 को 424, नवंबर 15 को 396, नवंबर 16 को 417, नवंबर 17 को 441, नवंबर 18 को 494, नवंबर 10 को 460 और नवंबर 20 को 419 दर्ज किया गया था.