Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से वायु प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद बीजेपी (BJP) ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण केवल हवा या पानी में नहीं है, अरविंद केजरीवाल की नीयत में प्रदूषण है.
इस मौके पर संबित पात्रा ने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में इस बार पराली जलने के मामलों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं संबित पात्रा ने इस दौरान श्रमिकों को 5000 रुपये देने वाले स्कीम को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2006 से वहां रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है, लेकिन 2006 से 13 लाख रजिस्ट्री हुई है. 2018 से 2021 के बीच 10 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. आम आदमी पार्टी डुप्लीकेट रजिस्ट्री करवा रही है. करोड़ों-अरबों का घोटाला हो रहा है. लगभग 9 लाख 9 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन में 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में दम घुटता है! प्रदूषण का बढ़ा कहर और हवा हुई और जहरीली, कल से छा सकते हैं बादल
जानिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा हो गया है. लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है. ये सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की समस्या है. दिल्ली के अलावा हरियाणा और यूपी के कई शहरों में हवा बेहद खराब चल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई लोकल कारण हैं. एक राज्य की गांव एक राज्य में नहीं रहती इधर से उधर जाती है. केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा ये समय राजनीति या गाली देने का नहीं है. पंजाब में पराली जल रही है, तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है. दिल्ली सीएम ने कहा कि इस मामले में किसानों के साथ मिलकर कई कदम उठाए जाएंगे और अगले साल तक इसके नतीजे दिख जाएंगे. इस बीच उन्होंने दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद करने का एलान भी किया.