Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर चरम पर है. प्रदूषण से लोगों का दिल्ली में दम घुट रहा है. इस बीच दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से सख्त सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि दिल्ली की जनता प्रदूषण के जहर में तिल-तिलकर मर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कुछ अता-पता नहीं है. आप नेता इस बात का जवाब क्यों नहीं देते कि आखिर सीएम कहा हैं?
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पिछले कई दिनों से कोई कदम उठाने की बजाय हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं. सरकार ने सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं. दिल्ली में बारिश हो गई या तेज हवा चल गई तो दिल्ली को राहत मिल सकती है. इस अकर्मण्यता के कारण ही दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बनी हुई है.
गुमराह न करें गोपाल राय
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के लेवल को भी पार कर गया, लेकिन सरकार की तरफ से किसी तरह के कोई कारगर उपाय अभी तक नहीं किए गए हैं. पिछले कई दिनों से पर्यावरण मंत्री यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगी, जबकि दिल्ली का प्रदूषण पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बिधूड़ी के मुताबिक पंजाब में अब भी पराली जल रही है और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ मौसेरे भाइयों की तरह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दिल्ली में अब अगर प्रदूषण कम हो गया तो केजरीवाल सामने आ जाएंगे और कहेंगे कि दिल्ली सरकार के कदमों से प्रदूषण कम हुआ है.
रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि ऐसी पार्टी सरकार चला रही है जिसे जनता के दुख-दर्द और समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता को अब ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि बारिश हो जाए और हवा चल जाए ताकि जनता को राहत मिल सके, क्योंकि इस सरकार के पास तो जनता को बचाने का कोई रास्ता नहीं है.