अब दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर सियासत शुरू, बीजेपी ने गोपाल राय से पूछे ये सवाल
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर फिर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से अब तक वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार दिल्ली सरकार के प्रयास का नतीजा नहीं है.
![अब दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर सियासत शुरू, बीजेपी ने गोपाल राय से पूछे ये सवाल Delhi Air Pollution BJP Virendraa Sachdeva Attack AAP Gopal Rai ANN अब दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर सियासत शुरू, बीजेपी ने गोपाल राय से पूछे ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/13/06dec1742db47455f675a50cfb03c7c01728842596058211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: दशहरा पर्व पर आतिशबाजी और रावण दहन से दिल्ली की आबोहवा खराब हो गयी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 दर्ज किया गया. 223 एक्यूआई खराब श्रेणी में गिना जाता है. दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
बीजेपी ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से प्रदूषण रोकने की तैयारी के बारे में सवाल किया है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने पूछा है कि पंजाब सरकार से मिलकर पराली जलाने की रोथकाम के लिए क्या योजना है?
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से अब तक वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार दिल्ली सरकार के प्रयास का नतीजा नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलने और हवा का प्रेशर कम होने से दिल्ली हर वर्ष 25 अक्टूबर से 25 जनवरी तक दमघोंटू प्रदूषण झेलती है. शनिवार को सामान्य रहने वाला एक्यूआई रविवार को खराब श्रेणी में कैसे पहुंच गया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बरसात व्यवहारिक समाधान नहीं है.
दिल्ली की खराब हुई आबोहवा, बीजेपी ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आप सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण की समस्या का मुकाबला करने के लिए गंभीर नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दशहरा के बाद पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली गैस चैम्बर बन जाती है. गोपाल राय प्रदूषण में कमी के खोखले दावे करते हैं. जनवरी से अब तक प्रदूषण में सुधार का कारण लम्बा मानसून है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि मंत्री गोपाल राय का प्रदूषण की स्थिति में सुधार का दावा वास्तविकता से परे है. 3 दिन से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ रहा है.
दिल्ली में आनंद विहार सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र है. 11 अक्टूबर को दिल्ली का एक्यूआई 152 और आनंद विहार का 388 था. 12 अक्टूबर को दिल्ली का एक्यूआई 201 हो गया. आनंद विहार में 366 पाया गया. आज दिल्ली का एक्यूई 223 और आनंद विहार का 383 दर्ज हुआ है. इंडेक्स साफ दिख रहा है कि 3 दिनों में दिल्ली का वायु प्रदूषण बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में महिला डॉक्टर के यौन शोषण मामले ने पकड़ा तूल, AAP नेताओं की LG से नहीं हो सकी मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)