Delhi News: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की कार्रवाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है. वहीं वायु प्रदूषण को लेकर भी उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के आधे से ज्यादा नेताओं पर ईडी और सीबीआई ने छापे मारे हैं. लेकिन, जो बीजेपी में शामिल हो गए उन्हें ईडी और सीबीआई भूल गई.


पवन खेड़ा ने आगे कहा, "जब उनके भ्रष्टाचार के कीचड़ में कमल खिल जाता है तो ईडी को करप्शन की महक आना बंद हो जाती है, कोई कीचड़ में धुल के साफ नहीं होता, मगर बीजेपी के यहां हो जाता है. अब राजस्थान में आए हो तो जवाब मिलेगा, कल बड़े साहब ने इमरजेंसी मीटिंग रखी थी कि हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स को एंटी करप्शन से कैसे बचाएं? यह एक गंभीर खतरा है देश के सामने, मोदी ने इन एजेंसी की बुरी हालत बना दी है."


'इस शासन में कुछ भी संभव'


पवन खेड़ा ने कहा कि जिन 5 राज्यों में चुनाव हैं, उनमें से 2 में अभी कांग्रेस की सरकार है. जहां-जहां गैर बीजेपी सरकार है, वहां यह अपने फ्रंट लाइन वॉरियर्स यानी ईडी और सीबीआई को रेड डालने के लिए भेज देते हैं, इस शासन में कुछ भी संभव है. इसके अलावा पवन खेड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच जरूर होनी चाहिए. 


दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर क्या बोले खेड़ा?


वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की दम घोंटू हवा के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमपी दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की काफी गंभीर समस्या है. सीएम अरविंद केजरीवाल हो या पीएम मोदी दोनों को आपातकालीन बैठक बुलानी चाहिए. इसपर राजनीति नही होनी चाहिए, हम एक विपक्ष के तौर पर साथ देने को तैयार हैं.


यह भी पढ़ें: Piyush Pal Accident: दिल्ली में इंसानियत शर्मसार, एक्सीडेंट के बाद रोड पर तड़पता रहा फिल्मकार, लोग चुरा ले गए सामान, हुई मौत