Delhi Air Pollution: संभलकर रहें दिल्ली वाले! जानलेवा एक्यूआई ने दी दिल्ली में दस्तक, मुंडका में प्रदूषण 430 के पार
IMD Forecast: भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज तापमान में बढ़ोतरी के संकेत है. मंगलवार को सुबह का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
![Delhi Air Pollution: संभलकर रहें दिल्ली वाले! जानलेवा एक्यूआई ने दी दिल्ली में दस्तक, मुंडका में प्रदूषण 430 के पार Delhi Air Pollution deadly AQI pollution in Mundka crossed 430 AQI Delhi Air Pollution: संभलकर रहें दिल्ली वाले! जानलेवा एक्यूआई ने दी दिल्ली में दस्तक, मुंडका में प्रदूषण 430 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/063e278a8852fc97dd8f63a795d15edf1698721801112645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pollution Today: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से ज्यादा खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में गभीरतम श्रेणी तक पहुंच गया है. इससे लोगों और सीने में जलन, सांस लेने में परेशानी होने लगी है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में आज एक्यूआई गंभीरतम श्रेणी के करीब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक मुंडका में मंगलवार सुबह आठ बजे सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर 430 रहा.
गंभीर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर रविवार और सोमवार से भी काफी ज्यादा है. मुंडका में एक्यूआई 430, जहांगीरपुरी में 385, बवाना में 382, आनंद विहार में 381, शादीपुर में 375, सोनिया विहार में 375, बुरारी में 369, पटपड़गंज में 365, नरेला में 357, डीटीयू रोहिणी में 346, द्वारका सेक्टर आठ में 347, एनएसआईटी द्वारका में 343, ओखला में 340, आईटीओ में 333, नजफगढ़ में 325, अलीपुर में 293 है. कमोवेश दिल्ली में वायु प्रदूषण का हाल इसी के आसपास है.
बता दें कि 0-50 तक वायु गुणवत्ता को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 औसत, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है. इस लिहाज से देखें तो आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर अधिकांश इलाकों में गंभीर स्तर के करीब है. तय है कि यह लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.
तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज तापमान में बढ़ोतरी के संकेत है. मंगलवार को सुबह का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो कल से ज्यादा है. इसी तरह अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में ज्यादा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापामन 16.2 डिग्री दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)