Delhi-NCR Weather Updates 06 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण में गिरावट आई है. वहीं आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ-साथ सुबह में कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 73 से 98 प्रतिशत रहा.
- रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा में मौसम साफ रहने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में बादल छाए रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में दम घोंट रही हवा, अस्थमा और ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में इजाफा
दिल्ली में जहरीली हवा से मिली थोड़ी राहत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार की सुबह हवा की हालत थोड़ी सी सुधरी है, लेकिन अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. रविवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 है. वहीं सफर एजेंसी के अनुसार दिल्ली में पीएम-10 274 और पीएम-2.5 170 है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में 340 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 369, पटपड़गंज में एक्यूआई 367, अशोक विहार में एक्यूआई 365, सोनिया विहार में एक्यूआई 381, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 376, विवेक विहार में एक्यूआई 365, नरेला में एक्यूआई 376, वजीरपुर में एक्यूआई 375, बवाना में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 383 दर्ज हुआ है.
नोएडा और गुरुग्राम में भी एक्यूआई में आई कमी
दूसरी तरफ नोएडा में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 340 और गुरुग्राम में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 326 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद में 'बहुत खराब' श्रेणी में 310 और फरीदाबाद में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में 359 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से हवा की गति में आने वाले बदलाव के बाद वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. ऐसे में रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को धरातलीय हवा पूर्वी दक्षिणी दिशा से दिल्ली की तरफ चली.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.