Delhi Police Tweet on Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) ने पिछले कुछ दिनों से लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'खराब से बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस बीच सरकार से लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तक अपने-अपने स्तर पर प्रदूषण के प्रकोप को कम करने में लगी हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों से एक अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "प्रदूषण कम करने में आप भी अपना योगदान दें. ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर गाड़ी का इंजन बंद रखें. ईंधन बचाएं, प्रदूषण भगाएं." इस ट्वीट के साथ दिल्ली पुलिस ने फिल्म हेरा फेरी के एक दृश्य की भी तस्वीर शेयर की है, जिसमे लिखा है, "ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी का इंजन बंद कर देंगे." इसके जवाब में कहा जा रहा है, "मस्त प्लान है."
ये भी पढ़ें- BJP Vachan Patra: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'वचन पत्र', साफ पानी से लेकर घर तक का किया वादा
आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 266 दर्ज हुआ है. इसी तरह पटपड़गंज में एक्यूआई 299, अशोक विहार में 297, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'खराब' श्रेणी में 259 रिकॉर्ड हुआ है, जबकि आनंद विहार में 'बहुत खराब' श्रेणी में 330 दर्ज हुआ है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 316, सोनिया विहार में 334, जहांगीरपुरी में 330, विवेक विहार में 321, नरेला में 308, वजीरपुर में 306, बवाना में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई 318 रिकॉर्ड हुआ है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा. सफर का कहना है कि अभी अगले दो तीन दिन प्रदूषण की यही स्थिति बने रहने के आसार हैं.