Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई ‘बहुत खराब’, प्रदूषण बढ़ा, लोगों का सांस लेना भी मुश्किल
Delhi-NCR में प्रदूषण का स्तर फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. राजस्थान से आने वाल धूल के कारण दिल्ली की स्थिति बहुत खराब हो गई है.
Air Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर से बहुत खराब की श्रेणी में चला गया है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा दम घोटने वाली हो गई थी. इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर इंडेक्स 300 के ऊपर बहुत खराब की श्रेणी में रहा. सफर इंडिया के अनुसार आज गुरुवार को भी दिल्ली में एयर इंडेक्स बुधवार की तरह ही रह सकता है. इससे पहले बुधवार को रेगिस्तान से आने वाली धूल दिल्ली के आसमान पर छायी रही. इस कारण ही एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया.
धूल के कारण दिल्ली की हवा हुई खराब
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रापिकल मीट्रियोलॉजी पुणे ने बताया कि दिल्ली में इस वक्त गुजरात और राजस्थान की ओर से हवा आ रही है. यह हवा ही अपने साथ धूल लेकर आ रही है. इस कारण दिल्ली में प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 346 अंक के पार पहुंच गया. वहीं मंगलवार को यह 280 पर था पर एक दिन में इसमें 66 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई.
आज दिल्ली में सुबह ऐसा रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 234 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'बहुत खराब' श्रेणी में 377, जबकि गुरुग्राम में 351 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: राजधानी को जल्द मिलेगा स्टेट गेस्ट हाउस, नाम होगा दिल्ली सदन, जानिए क्या होगा खास
Coal Ban in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अगले साल से कोयले के इस्तेमाल पर लगा बैन, इस वजह से हुआ फैसला