Delhi Pollution: दिल्ली में ग्रैप तीन की पाबंदियों के बीच मनेगी दिवाली! जानें कब मिलेगी जहरीली हवा से राहत?
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर पिछले कुछ दिनों की की तरह आज भी जारी है. मंगलवार की सुबह भी आसमान में धुंध छाई रही. हालांकि, सोमवार को AQI में आंशिक सुधार के संकेत मिले हैं.
Delhi AQI Today: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को फिलहाल जहरीली हवा से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक से कम दीवाली तक वायु प्रदूषण की स्थिति यही बनी रहेगी. दीवाली के आसपास हालात और खराब होने का पूर्वानुमान है. अगर ऐसा हुआ तो ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां के बीच इस बार दिवाली मनेगी.
दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार के संकेत मिले हैं.
सोमवार को सुबह के समय दिल्ली में एक्यूआई आनंद विहार में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के पूठ खुर्द में 343, नरेला में 341 और आईटीआई शाहदरा में 309 दर्ज किया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.
दरअसल, दिल्ली में मंगलवार की सुबह के समय भी आसमान में धुंध छाई रही. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने से तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. दरअसल, दिल्ली में पिछले हफ्ते ठंड की आहट शुरू हो गई थी, वहीं अब एक फिर से गर्मी का अहसास हो रहा है.
फिर गर्मी में बढ़ोतरी के संकेत
दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापामन 34 और न्यूनतम तापामन 20 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री 3.4 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापामन 20.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. आद्रता का स्तर 88 रहा.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.
प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का खास प्लान, लॉन्च किया 'दिये जलाओ, पटाखे नहीं' कैंपेन