(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Air Pollution: दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन का दूसरा चरण 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा
‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ पहल के तहत दिल्ली में ट्रैफिक में रेड सिग्नल होने पर गाड़ी का इंजन बंद करना होता है. इसका उद्देश्य वाहनों से होने वाले धुएं के उत्सर्जन को कम करना है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन का दूसरा चरण 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलाया जाएगा. दिल्ली के पर्यावण मंत्री गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ पहल शुरू की थी, जिसमें रेड सिग्नल होने पर कार का इंजन बंद करना होता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्कूल और क़ॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वर्क फ्रॉम होम करने के भी निर्देश दिए गए हैं. अभी कंस्ट्रक्शन साइट पर बैन जारी रहेगा. इंडस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन पर भी बैन रहेगा. उन्होंने कहा कि एनसीआर में भी वर्क फ्रॉम होम लागू हो, साझा प्रयास से ही हल निकलेगा.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन का दूसरा चरण 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलाया जाएगा pic.twitter.com/SgJvjRGsQI
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 16, 2021
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कल सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जो प्रदूषण है उसमें पराली का योगदान है. कल केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक ही एफिडेविट में दो आंकड़े हैं. उसमें एक आंकड़े में कहा गया है कि चार फीसदी योगदान है. दूसरे आंकड़े में कहा गया है कि करीब 35 फीसदी योगदान है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर सरकार की तरफ से लगातार पहलकदमी की जा रही है. हमने प्रस्ताव रखा है कि पूरे एनसीआर में वर्क फ्रॉम लागू किया जाए. दिल्ली के अंदर WFH लागू हो चुका है. कंस्ट्रक्शन वर्क बंद किया जाए. साथ ही इंडस्ट्री को भी बंद रखा जाए.
Delhi News: नाबालिग लड़की से पैदा बच्चे को अदालत ने पिता के हवाले करने का आदेश दिया