Delhi Air Pollution: क्या दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन? प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Delhi Air Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली में लोगों से संभव होने पर घर से काम करने की अपील कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने निजी वाहनों में सफर करने से परहेज करने की भी बात कही थी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में हवा और जहरीली हो गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में 400 के ऊपर दर्ज हो रहा है. ऐसे में दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू कर दिया है. इसके लागू होने से दिल्ली में अब डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन और प्रवेश के साथ-साथ कई तरह के प्रतिबंध रहेंगे.
इस बीच शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. संभावना है कि इसमें कई फैसले लिए जा सकते हैं. दिल्ली सरकार स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला भी ले सकती है. वहीं गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और ऑड-ईवन आधार पर वाहनों के चलाने जैसे उपायों पर भी विचार कर सकती है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: पराली की समस्या पर गरमाई राजनीति, गोपाल राय बोले- किसानों का सहयोग नहीं कर रही केंद्र सरकार
लोगों से वर्क फ्रॉम होम की भी अपील कर चुके हैं मंत्री गोपाल राय
दूसरी तरफ दिल्ली सरकार घर से काम करने को लेकर भी फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक में पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लोगों से अपील कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करें. साथ ही निजी वाहनों में सफर करने से परहेज करें. गोपाल राय ने इस दौरान यह भी कहा कि दिल्ली में 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के कारण हो रहा है.