Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट', गोपाल राय ने की लोगों से खास अपील
Delhi Pollution Today: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास पर प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकती है.
![Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट', गोपाल राय ने की लोगों से खास अपील Delhi Air Pollution Environment Minister Gopal Rai reaction on pollution level and Appeal to People For not burst Firecrackers Delhi Air Pollution: 'दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट', गोपाल राय ने की लोगों से खास अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/3857815b68c01d9c03d0d99eb2f262af1699766917247743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. जिसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्तर में 50% से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. वहीं उन्होंने दिल्ली के लोगों और दिल्ली के आसपास के राज्यों में रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि पटाखे ना जलाएं, प्रदूषण को कम करने में मदद करें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पराली की घटनाएं पहले से कम हो रही हैं. सबके सामूहिक और सक्रिय प्रयास से इसपर लगाम लगाना आसान होगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी लोगों की नजर इसपर टिकी हुई है कि आज दिवाली पर शाम को दिल्ली और आसपास के राज्यों में कितने पटाखें जलाएं जाते है. उससे कल दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति क्या होती है. उन्होंने कहा कि दिवाली दियों का त्यौहार है. मेरी दिल्ली और आसपास के लोगों से अपील है कि वो दिये जलाएं और पटाखें जलाकर लोगों की सांसों के लिए सकंट ना खड़ा करें. क्योंकि त्यौहार खुशियां बांटने का होता है. लेकिन अगर आज पटाखें जलते है तो कल फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता है तो हमें यह ना कहना पड़े कि काश हमने पटाखें ना जलाएं होते तो यह स्थिति ना होती. तो सब लोग बिना पटाखों के त्यौहार मनाएं और खुशियां बांटे.
लोगों को झेलनी पड़ी थी परेशानी
गोपाल राय ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों तक हम सब लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ी थी. उसे देखते हुए लगता है कि हमें अब सख्ती नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब हम सब प्रदूषण से परेशान है तो हमारी आंखों में जलन हो रही थी या सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो हम वो काम क्यों करें जिससे खुद के लिए परेशानी खड़ी हो और दूसरों को परेशानी में ड़ाले. इसलिए अब सबकों जिम्मेदारी निभाने का वक्त है. बजाय इसके की कोई पुलिसवाला आएगा और कार्रवाई करेगा तो ही हम मानेंगे.
यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को दीं दिवाली की शुभकामनाएं, साथ ही दिया ये संदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)