Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कई प्रतिबंध लगाए थे. अब वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में कमी आने के बाद उन प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. इस कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया है कि ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली गई है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में भी संशोधन किया गया है और अब पूरी क्षमता से ऑफिस चलेंगे.


इसके अलावा गोपाल राय ने कहा कि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटा दी गई है. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए थे और खुली में गतिविधियों को रोक दिया गया था, लेकिन अब 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूल खुलेंगे और खुली गतिविधियों पर भी लगी रोक हटाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Chhawla Gang Rape Case: अनामिका गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बरी, जानें- इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?


रविवार को सीएक्यूएम ने हदा दी थीं ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियां
गौरतलब है कि वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया था. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में अब प्रदूषण का असर कुछ कम हुआ है. इसी को देखते हुए रविवार को सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को हटा दिया था. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों की एंट्री पहले की तरह होने लगी थी. साथ ही माल ढुलाई की गाड़ियां भी चलने लगी थीं. बीएस-6 से इतर डीजल गाड़ियों पर जो रोक थी, वह भी वापस ले ली गई थी.