Delhi Air Pollution: गोपाल राय का दावा- 'इस साल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में बेहतर'
Gopal Rai: दिल्ली में प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार प्रदूषण की स्थिति बेहतर है.
Delhi News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को लेकर बहुत खराब तस्वीर सामने आ रही है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता केजरीवाल सरकार को घेरने में लगे हैं. इस बीच दिल्ली में प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार प्रदूषण की स्थिति बेहतर है.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत सभी मापदंडों पर काम कर रही है. पिछले साल 29 अक्टूबर को AQI 397 था. इस साल 29 अक्टूबर को एक्यूआई 325 था. यानी प्रदूषण में सुधार हुआ है. हम इसे और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम उनके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी औद्योगिक इकाइयों को प्रदूषित ईंधन से प्राकृतिक गैस पर स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रदूषण को नियंत्रित करने में जुटी दिल्ली सरकार की टीमें हर गतिविधि पर नजर रखेंगी कि कोई प्रदूषित ईंधन का उपयोग तो नहीं कर रहा है. रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान स्वैच्छिक है. मैं, दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे रेड सिग्नल होने पर अपने वाहन का इंजन बंद कर दें.
आज भी आबोहवा बहुत खराब
SAFAR-India के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में औसत एक्यूआई 322 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि दिल्ली की आबोहवा रविवार की तुलना में सोमवार को और ज्यादा खराब हो गया. एक्यूआई लगातार पांचवें दिन बहुत खराब दर्ज किया गया. लोगों को प्रदूषण से माह के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. सीपीसीबी के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 325 दर्ज किया गया. शनिवार को औसत एक्यूआई 304, शुक्रवार को यह 261, गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था.
Kerala Bomb Blast ने दिल्ली वालों को याद दिलाया 18 साल पहले आतंकी घटना का खौफनाक मंजर, जिसे सुनकर...