Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेकाबू प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर हवा की गति कम होने से प्रदूषण में इजाफा हुआ है. बैठक में सभी विकल्पों पर विचार किया गया. अभी ग्रैप 4 (GRAP 4) को फिर से लागू करने की संभावना कम है. परिस्थितियों के अनुकूल सभी विकल्पों पर मंथन के बाद अंतिम फैसला लेंगे. इस दौरान संबंधित विभागों की सभी पहलुओं को लेकर सतर्क रहेंगे और जरूरत के मुताबिक अहम फैसले लेंगे. 


ग्रैप 3 पर अमल जारी


गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि ग्रैप 3 के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अभी भी जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 2 से 3 दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi Air Quality Index ) में सुधार होगा. मौजूदा हालात में ग्रैप 3 के नियमों को बरकरार रखे जाने का फैसला किया गया है.



सभी से की ये अपील


इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोपाल राय ने दिल्ली में रहने वालों से प्रदूषण से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है. दरअसल, केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को ग्रैप 4 को मौसम में सुधार के बाद वापस ले लिया था. दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर एक बार गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. नये सिरे से एक्यूआई में बढ़ोतरी ने दिल्ली सरकार और राजधानी में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रदूषण से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें. लोगों को चाहिए कि वो सतर्कता बरतें और तापमान में कमी को देखते हुए ठंढ से बचने का भी प्रयास करें.