GRAP 4 Revoked From Delhi NCR: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है. इसके बाद सीएक्यूएम ने दिल्ली एनसीआर से ग्रैप 4 हटा दिया गया है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP 4) के तहत कठोर नियम लागू किए गए थे. इनमें निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध और शहर में गैर जरूरी प्रदूषणकारी ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगाई गई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली में ग्रैप 1,2 और तीन के तहत पाबंदिया लागू रहेंगी.
ग्रैप 4 के तहत प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक, दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों का प्रवेश रोकना और कक्षा 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में अनिवार्य रूप से संचालित करना शामिल था. अब इन पाबंदियों को हटा दिया गया है.
वायु गुणवत्ता में सुधार अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से हुआ, जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों के अनुसार बेहतर हवा की गति शामिल है. उपायों का उद्देश्य गंभीर प्रदूषण के स्तर को कम करना था और इसमें औद्योगिक गतिविधियों, निर्माण और गैर-जरूरी और प्रदूषण वाले ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था.
मंगलवार को दिल्ली में एक्यूआई 401 दर्ज किया गया. सुबह सात बजे ये बढ़कर 403 तक पहुंच गया. हालांकि शाम में बारिश के बाद इसमें मामूली सुधार देखने को मिला, जिसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटा दिया गया.
बता दें कि 16 दिसंबर को दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया था, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू किया गया है. हालांकि ग्रैप 3 के तहत पाबंदियां लागू रहेंगी. इनमें पांचवीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'मेरी विधानसभा में वोट खरीदने का काम शुरू, 1000 रुपये दे रहे'