Delhi Air Pollution: एक्यूआई में सुधार के बाद प्रदूषण से राहत, GRAP-4 वापस, इन वाहनों की एंट्री पर अब भी रोक
Delhi AQI Today News: सीएक्यूएम ने दिल्ली से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने का आदेश दिया है. सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस 6 संबंधित वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दी जा सकती है.
![Delhi Air Pollution: एक्यूआई में सुधार के बाद प्रदूषण से राहत, GRAP-4 वापस, इन वाहनों की एंट्री पर अब भी रोक Delhi Air Pollution GRAP 4 roll bacl Relief from Air pollution less AQI registered Delhi Air Pollution: एक्यूआई में सुधार के बाद प्रदूषण से राहत, GRAP-4 वापस, इन वाहनों की एंट्री पर अब भी रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/0d3c3e65f56086ec24119a560a26edb01700361153514645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली वालों को आज राहत की बात है. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण स्तर घटने से दमघोंटू हवा से आंशिक तौर पर राहत मिली है. केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में अनुकूल हवा की गति के कारण वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया. इस आदेश से दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही ट्रकों एवं वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटने उम्मीद ढ़ गई है. https://www.aqi.in/in वेबसाई के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के किसी भी इलाके में एक्यूआई गंभीर श्रेणी नहीं है. अधिकांश इलाकों में खरास या बहुत खराब एक्यूआई दर्ज किया गया है.
दरअसल, केंद्र सरकार की ग्रैप-4 के तहत कई प्रतिबंध लगा दिए था इनमें स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कमर्शियल वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावे, भी कई प्रतिबंधों पर सख्ती से अमल किया गया था. अब एक्यूआई में सुधार के बाद दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने का आदेश दिया है. अब सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस छह संबंधित वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दी जा सकती है.
ग्रैप 1 से 3 तक के प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे
सीएक्यूएम के ताजा आदेश के मुताबिक जीआरएपी के चौथे चरण में केवल आवश्यक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जबकि इससे अलग सभी मध्यम एवं ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने कहा कि जीआरएपी के चरण एक, दो और तीन के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, खनन, पत्थर तोड़ने का कार्य और डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध सहित अन्य सभी प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे.
AQI में कमी के संकेत
दिल्ली का शाम चार बजे 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवाद को 400 करीब दर्ज किया गया. एक्यूआई शुक्रवार को सुधरकर 319 हो गया था. रविवार को भी एक्यूआई शाम तक सुधार के संकेत मिले थे. पड़ोस में स्थित गाजियाबाद (276), गुरुग्राम (322), ग्रेटर नोएडा (228), नोएडा (265) और फरीदाबाद (309) में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 450 के बीच को 'गंभीर' और 450 से ऊपर को ‘‘अति गंभीर’’ माना जाता है.
Gurugram Police ने 3 ड्रग तस्कर को दबोचा, कार, मोबाइल फोन सहित नगद कैश बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)