Delhi Air Pollution: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की मास्क पहनने की अपील, CM केजरीवाल पर साधा निशाना
Delhi Air Pollution: शनिवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 413 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं आनंद विहार में 'गंभीर' श्रेणी में 411 दर्ज हुआ है.
![Delhi Air Pollution: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की मास्क पहनने की अपील, CM केजरीवाल पर साधा निशाना Delhi Air Pollution Health Minister Mansukh Mandaviya appealed to people for wearing mask and attacks on CM Arvind Kejriwal Delhi Air Pollution: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की मास्क पहनने की अपील, CM केजरीवाल पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/a3016cdb922cba8cfcecec4fcb3d51fa1667616341510367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में लोगों का वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'गंभीर' श्रेणी में 400 से दर्ज हो रहा है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. साथ ही डॉ. मनसुख मंडाविया ने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, "दिल्ली की जनता से आग्रह है कि मास्क पहनें और वायु प्रदूषण से स्वयं की रक्षा करें, क्योंकि केजरीवाल गुजरात-हिमाचल में मुफ्त की रेवड़ी से जुड़े वादे करने और दिल्ली की जनता के टैक्स के करोड़ों रुपयों के खर्चे से विज्ञापन देने में व्यस्त हैं." मनसुख मंडाविया ने एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के उस बयान को रीट्वीट करते हुए यह बातें कही, जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चे, बुजुर्ग और जिनके फेफड़े और दिल कमजोर हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए, जहां प्रदूषण हो.
ये भी पढ़ें- MCD Election: जानिए कैसा रहा एमसीडी में परिसीमन का गणित, वार्डों की संख्या 272 से घटकर हुई 250
जानिए दिल्ली कहां, कितना दर्ज हुआ एक्यूआई?
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यदि आप बाहर जाना चाहते हैं, तो दिन में जाएं, जब धूप हो और मास्क पहनें. वायु प्रदूषण को हम साइलेंट किलर कह सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 413 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं आनंद विहार में 'गंभीर' श्रेणी में 411 दर्ज हुआ है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 439, पटपड़गंज में एक्यूआई 434, अशोक विहार में एक्यूआई 433, सोनिया विहार में एक्यूआई 459, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 456, विवेक विहार में एक्यूआई 440, नरेला में एक्यूआई 4464, वजीरपुर में एक्यूआई 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 421, बवाना में भी 'गंभीर' श्रेणी में एक्यूआई 463 रिकॉर्ड किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)