Delhi Air Pollution: वैसे तो हर साल सर्दियां आते ही दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या हो जाती है लेकिन इसबार सर्दियां खत्म होने के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (air pollution) का कहर जारी है. कल यानी मंगलवार को दिल्ली के 15 क्षेत्रों में एयर क्वालिटी (air quality) बहुत खराब श्रेणी में चली गई. इन इलाकों में एक्यूआई (AQI) का स्तर 300 से ऊपर चला गया. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 237 और मंगलवार को 283 था. अगले कुछ दिनों में हवा की स्पीड बढ़ने के बाद इसमें सुधार होने की उम्मीद जताई गई है. 


इन इलाकों में हवा हुई खराब
शहर के आनंद विहार, मुंडका, बवाना, एनएसआईटी द्वारका और नेहरू नगर में एयर क्वालिटी ज्यादा खराब पाई गई. एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई सबसे अधिक 365 रहा. बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों को वायु गुणवत्ता सूचकांक डेटा के आधार पर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इस साल मानसून से पहले साइंटिफिक एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. 


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में हुई जोरदार बारिश और जमकर गिरे ओले, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम


बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण आसपास के राज्यों में पराली जलाना भी माना जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.


Liquor Discount Delhi: दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला