Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में हवा में सुधार है लेकिन अभी हालात खराब बने हुए हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 249 (खराब) श्रेणी में दर्ज हुआ.  राजधानी में एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से कर्तव्य पथ पर धुंध देखने को मिली. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में AQI में महत्वपूर्ण सुधार देखा जा रहा था हालांकि फिर से यह खराब श्रेणी में चला गया. 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को सुधरकर 'मध्यम' श्रेणी में आ गई थी. आज गुरुवार की सुबह राजधानी के कई इलाको में धुंध रही. इसके अलावा एक्यूआई गुरुग्राम में 235, नोएडा में 300 और आईआईटी दिल्ली में 266 रहा जो सभी जगह खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी में ओवरऑल एक्यूआई 176 दर्ज किया गया.


दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर मंगलवार को 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आ गया क्योंकि इस दौरान एक्यूआई 221 दर्ज किया गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक लोगों के लिए वायु गुणवत्ता की स्थिति को जानकारी देने का माध्यम है, जिसे समझना काफी आसान है. बता दें कि 0 से 100 तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर होता है उसे गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाता है.


बुधवार को ये रहा AQI


वहीं अगर बुधवार को दर्ज किए गए एक्यूआई की बात करें तो एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ. जिसमें नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआई 174 दर्ज किया गया और सेक्टर 62 में एक्यूआई 261, सेक्टर-125 में एक्यूआई 207 और सेक्टर-116 एक्यूआई 211 दर्ज किया गया. इसके साथ ही हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी में एक्यूआई 235, सेक्टर-51 में 295, टेरी गांव में 247, विकास सदन में एक्यूआई 245 दर्ज किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद के सेक्टर-11 में 289, सेक्टर 30 में 234 और सेक्टर 16A में 265 दर्ज किया गया. 


MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के नामांकन आवेदनों की हुई जांच, 1 हजार से अधिक नामांकन पत्र खारिज