Delhi Air Pollution: आजादपुर मंडी में गंदगी देख बिफरे एलजी सक्सेना, सीएम केजरीवाल के सामने उठाएंगे मुद्दा
Delhi Pollution Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बीच एलजी विनय सक्सेना ने आजादपुर मंडी का दौरा किया और वहां के हालात देखने के बाद सीएम केजरीवाल के साथ बैठक का फैसला किया.
![Delhi Air Pollution: आजादपुर मंडी में गंदगी देख बिफरे एलजी सक्सेना, सीएम केजरीवाल के सामने उठाएंगे मुद्दा Delhi Air Pollution LG to take up mandi pollution issue during his meeting with cm arvind Kejriwal Delhi Air Pollution: आजादपुर मंडी में गंदगी देख बिफरे एलजी सक्सेना, सीएम केजरीवाल के सामने उठाएंगे मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/e6da0debb5a3de630b4566ac712a77101699455941006490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ अपनी अगली बैठक में आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) आने-जाने वाले ट्रकों से निकलने वाली सड़क की धूल और धुएं का मुद्दा उठाएंगे. यह जानकारी राजभवन के अधिकारियों ने दी. बता दें कि एलजी ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ गई है.
एलजी सक्सेना ने व्यापारियों समेत विभिन्न हितधारकों से मिली शिकायत के बाद मंगलवार को मंडी का दौरा किया था जिन्होंने मंडी में स्वच्छता की कमी, सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव, पार्किंग की दिक्कत और अपर्याप्त फायर सेफ्टी को लेकर शिकायत की थी. एलजी को दौरे पर जो सबसे गंभीर बात नजर आई वह मंडी में आने-जाने वाले ट्रकों से उड़ने वाली धूल और धुआं थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे.
मंडी में गंदगी देख अधिकारियों की खिंचाई की
अधिकारी ने बताया कि एलजी ने मंडी में चारों तरफ सीवेज, खुले में शौच, आवार पशु और कचरा देखा. यह मंडी दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है जहां हर दिन 20 हजार से अधिक ट्रकों की आवाजाही होती है और एक लाख से अधिक लोग आते हैं. एलजी सक्सेना से सबसे अधिक शिकायत कचरे का निपटान न होने और कुप्रबंधन को लेकर की गई थी. मंडी में गंदगी देखकर एलजी सक्सेना ने अधिकारियों की खिंचाई भी की.
नगर निगम को दिए सफाई के निर्देश
उधर, मंडी के व्यापारियों ने एलजी सक्सेना को बताया कि ट्रकों के लिए केवल एक ही प्रवेश और निकास है जिससे भारी भीड़ जमा हो जाती है. व्यापारियों ने बताया कि मंडी में हाल ही में आग लगी थी और ऐसी स्थिति दोबारा पैदा होने का खतरा है. कुछ अन्य व्यापारियों ने शिकायत की कि मंडी के अंदर की ज्यादातर हाई मास्ट लाइट काम नही कर रही है और सूर्यास्त के बाद बाजार का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब जाता है. एलजी ने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र से कूड़े के ढेर और निर्माण कार्य से जमा हुए कचरे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर बना 'सहारा', मुंबई-दिल्ली में बढ़ रही है मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)