Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले गोपाल राय की केंद्र सरकार से बड़ी मांग, कहा- 'NCR में पटाखों पर लगाए पूर्ण प्रतिबंध'
Gopal Rai News: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 31 प्रतिशत प्रदूषण राजधानी के स्रोतों से होता है. वहीं 69 प्रतिशत एनसीआर में आने वाले राज्यों के स्रोतों से होता है.
Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को आवाजाही की इजाजत देने की भी मांग की. उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार ने सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं. लेकिन, ये तब तक प्रभावी साबित नहीं होंगे जब तक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश एनसीआर में प्रदूषण के स्रोतों से नहीं निपटते.
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां 31 प्रतिशत प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी के स्रोतों से होता है, जबकि 69 प्रतिशत एनसीआर में आने वाले राज्यों के स्रोतों से होता है. राय ने मांग की है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों से निपटने पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाए. राय ने कहा कि एनसीआर में आने वाले राज्यों को पूरे क्षेत्र में पटाखों और पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए और सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की अनुमति देनी चाहिए.
गोपाल राय ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा, “एनसीआर के तहत आने वाले राज्यों में अब भी कई औद्योगिक इकाइयों प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन का इस्तेमाल हो रहा है. उन्हें तुरंत पाइप्ड प्राकृतिक गैस में परिवर्तित किया जाना चाहिए. एनसीआर राज्यों में संचालित भारी प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्टों को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जिग-जैग तकनीक अपनाने के लिए कहा जाना चाहिए.” राय ने पत्र में लिखा, “डीजल जनरेटर पर निर्भरता कम करते हुए एनसीआर राज्यों में सभी हाउसिंग सोसायटियों में बिजली सुनिश्चित की जानी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में प्रेमिका को परेशान करता था युवक, नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर कर दी हत्या