Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच NDMC ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया, जानें क्या है वजह?
NDMC Parking Charge: दिल्ली में अब प्राइवेट वाहन लेकर बाहर निकलना महंगा पड़ने वाला है क्योंकि एनडीएमसी इलाके में पार्किंग महंगी हो रही है जो कि अगले साल 31 जनवरी तक लागू रहेगी.
Delhi News: बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के चलते नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क (Parking Fee) दोगुना करने का फैसला किया है. एनडीएमसी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में जीआरएपी (GRAP) का चौथा चरण लागू किया गया है जिसमें निजी परिवहन (Private Vehicle) की जगह सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान था इसलिए मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 31 जनवरी 2024 तक NDMC ने पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का फैसला किया है. यह ऑनरोड और ऑफरोड दोनों ही तरह के वाहनों पर लागू होगा.
एनडीएमसी ने अपने पब्लिक नोटिस में कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वायु गुणवत्ता की विभिन्न श्रेणियों के लिए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी लागू करने की अधिसूचना जारी की थी. वहीं, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 6 अक्टूबर के जीआरएपी से संबंधित आदेश में संशोधन किया था और चौथे चरण को लागू करने के लिए कानून निर्देश जारी किए थे. साथ ही इसे लागू भी किया गया. उधर, वायु गुणवत्ता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सब-कमिटी ने फैसला किया जीआरएपी के चौथे चरण के तहत सभी कदम उठाए जाएंगे.
जीआरएपी के नियमों के तहत बढ़ाया जा रहा शुल्क- एनडीएमसी
एनडीएमसी ने अपने नोटिस में आगे कहा कि वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में आगे गिरावट को रोकने के प्रय़ास के तहत जीआरएपी के चरण चार (बेहद गंभीर श्रेणी) के तहत सभी कदम उठाए जाएंगे. एनडीएमएसी की ओऱ से की गई फीस वृद्धि अगले साल 31 जनवरी तक लागू रहेगी यानी दिल्लीवासियों को पार्किंग के लिए जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. उधर, एनडीएमसी ने साथ ही अपील की है कि सभी संबंधित एजेंसियां इसका कड़ाई से पालन कराएं.
ये भी पढ़ें- Delhi: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, एंट्री से लेकर पार्किंग तक, जानें सब कुछ