Delhi Air Pollution: पिछले कई सालों से लगातार प्रदूषण की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ सालों की तुलना में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है. संसद ने भी इस बात को माना है कि दिल्ली में हवा साफ (Delhi Pollution Level) हुई है. इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट किया है. इसमें सीएम ने कहा है कि, देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है. हम यदि ठान लें तो हर मुश्किल काम संभव है. इसी तरह आने वाले समय में हमें वायु गुणवत्ता में अभी और भी सुधार करना है.


कहा गया आर्थिक सर्वेक्षण में 
संसद के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के मुताबिक साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या बढ़ी है. सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों से यह बात चली है. बता दें कि दिल्ली में तेज हवाओं, 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध, प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्यों पर रोक, ग्रीन एरिया बढ़ने, पटाखों पर प्रतिबंध, आसपास के राज्यों में पराली जालने पर रोक और सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.






जिम्मेदार कारकों की होगी पहचान
बता दें कि शून्य और 50 के बीच AQI रीडिंग को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है. बता दें कि कुछ दिन पहले सोमवार (30 जनवरी) को ही दिल्ली सरकार ने रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपरसाइट और मोबाइल (एक्यूएम) वैन लॉन्च किया है. इससे दिल्ली में किसी भी जगह पर वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान करने में मदद मिलेगी.


Delhi News: अब 6 महीने बिस्तर से नहीं उठ पाएगा पार्किंग कर्मचारी, नशे में धुत शख्स ने की थी पिटाई