Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के करीब पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के वेदर में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने आ अनुमान है.
![Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के करीब पहुंचा Delhi air pollution remains poisonous AQI reaches close 650 Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के करीब पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/a2e5c6ba989a34ad830b46a2387c172e1732330378252645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi AQI Today: दिल्ली में एक ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ शनिवार को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. शनिवार सुबह के समय प्रदूषण की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई और अधिकांश इलाकों में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह के समय पूठखुर्द इलाके में सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया.
डीपीसीसी रियल टाइम डाटा के मुताबिक शुनिवार सुबह 6:45 बजे पूठखुर्द में एक्यूआई 651, जहांगीरपुरी में 552, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 544, गोल्फ लिंक में 526, अलीपुर में 490, हजरत निजामुद्दीन में 476, द्वारका में 453, आनंद पर्वत में 425, आनंद विहार में 434 और अशोक विहार में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया.
औसत एक्यूआई 400
शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 400 के करीब पहुंच गया, जो प्रदूषण के गंभीर स्तर को दर्शाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 393 था, जो एक दिन पहले 371 था. दिल्ली में कुल 35 निगरानी केंद्रों में से 22 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी का बताया, जहां एक्यूआई 400 से अधिक था.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51-100 को ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 को ‘‘मध्यम’’, 201-300 को ‘‘खराब’’, 301-400 को ‘‘बहुत खराब’’, 401-450 को ‘‘गंभीर’’ तथा 450 से ऊपर को ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है.
22 नवंबर को तापमान सामान्य से ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)