Delhi AQI News: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi air Pollution) का स्तर रविवार को खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. वेबसाइट https://www.aqi.in/ के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी में इस सीजन का अब तक का रिकॉर्ड प्रदूषण दर्ज किया गया. रविवार सुबह छह बजे दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ टूल इंजीनियरिंग (DIT area) रोहिणी इलाके में प्रदूषण का स्तर लोगों को डराने लगा है. ताजा अपडेट के मुताबिक डीआईटी इलाके में रविवार को एक्यूआई (Delhi AQI News) 1079 किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से खतरे का संकेतक है. इसके अलावा, आनंद विहार में 909, अशोक विहार में फेज वन 908, अशोक विहार फेज टू 949, मॉडल टाउन 909 और आनंद पर्वत इलाके में एक्यूआई 515 दर्ज किया गया है.
अधिकांश इलाकों में AQI पॉल्यूशन
वेबसाइट https://www.aqi.in/ के अनुसार दिल्ली के कोहट इन्क्लेव में रविवार को एक्यूआई 833, आईटीआई जहांगीरपुरी में 828, मुखर्जी नगर में 781, भलस्वा लैंडफिल इलाके में 753, दीपाली में 689, आईपी एक्सटेंसन में 663, इंद्रलोक में 680, मुंडका में 628, एलआईसी कॉलोनी में 596, मयूर विहार में 553, आईटीआई शाहदरा में 528, बाली नगर में 505, करोल बाग में 501, बवाना इंडस्ट्रिलय एरिया में 438, ग्रेटर कैलाश में 422, हरिनगर में 456 दर्ज किया गया, जो खतरनाक स्तर से भी ज्यादा है.
घर से बाहर निकल रहे तो इन बातों का रखें ख्याल
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेकाबू हो गया है. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो सतर्कता बरतें. मौसम विज्ञानियों और चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषण को देखते हुए आप कोशिश करें कि घर से बाहर न निकलें. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क जरूर पहनें. आंखों पर चश्मा लगाएं और स्मोकिंग करते हैं तो न करें. पानी पीकर घर से निकलें. गर्म पानी पीने की कोशिश करें. फैशनेबल पहनावे के बदले फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. शराब का सेवन करने से बचें.