Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार पांचवें दिन बेहद खराब है. इसमें तत्काल राहत के भी संकेत नहीं है. सुबह के समय प्रदूषण की वजह से औसत से ज्यादा धुंध दिखाई देती है. सीने और आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना लोग कई दिनों से कर रहे हैं. औसत एक्यूआई आज भी बहुत खराब है. SAFAR-India के अनुसार दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वायु प्रदूषण लगातार बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है.  दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में AQI 391 और मथुरा रोड इलाके में AQI 362 दर्ज किया गया है. सुबह के समय दिल्ली में धुंध छाई हुई थी. हवा की गुणवत्ता आज लगातार पांचवें दिन 'बहुत खराब' बनी हुई है.


CNG वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत


दिल्ली वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक 1 नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस VI-अनुरूप डीजल बसों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.  



सुबह के समय सांस लेने में होने लगी है परेशानी


दिल्ली के मयूर विहार निवासी और मॉर्निंग वाक पर निकलने वाले एक शख्स के मुताबिक गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी असुविधा होने लगी है. मुझे भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है. प्रदूषण को देखते हुए सभी को सावधान रहने और सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है.


प्रदूषण के सुधार के आसार कम 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का औसत एक्यूआई रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261, गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 रहा था. मंगलवार को रोहिणी में एक्यूआई 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है. वहीं, पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था. बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.