Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के मामले में पिछले दो दिन लगातार राहत मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. ​केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाके की स्थिति लगभग यही है. वहीं, भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली का मौसम आज साफ रहेगा. 


आनंद विहार इलाके में आबोहवा सबसे ज्यादा खराब


नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह के समय दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर और ज्यादा खराब होने के संकेत हैं. आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर सबसे ज्यादा यानी 323 दर्ज किया गया है. इसके अलावा शादीपुर डिपो इलाके में 301, जहांगीरपुरी में 289, मुंडका में 289, आरके पुरम में 286, बवाना में 281, द्वारका सेक्टर आठ 280, एनएसआईटी द्वारका 278, आईजीआई एयरपोर्ट 267, रोहिणी 266, पटपड़गंज 249, अलीपुर 215 दर्ज किया गया. एक्यूआई को लेकर सुबह के ताजा अपडेट से साफ है कि वायु प्रदूषण से लोग फिलहाल राहत की उम्मीद न करें. 
 
न्यूततम तापमान में कमी का सिलसिला जारी


दिल्ली की मानक वेधशाला सफरदजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि लगातार चौथे दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक सापेक्षिक आर्द्रता 43 प्रतिशत रही.


दिल्ली का औसत AQI 256


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi: दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन, प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया कदम