Delhi AQI News: राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार (7 दिसंबर) को दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को शाम चार बजे 233 दर्ज किया गया. शुक्रवार के यह 197 दर्ज किया गया था जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


समीर ऐप के अनुसार शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से दो में शनिवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी, 30 में 'खराब' श्रेणी में तथा शेष में 'मध्यम' श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गयी. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता रविवार और सोमवार को 'खराब' श्रेणी में रह सकती है, जबकि मंगलवार को इसके 'बहुत खराब' होने की आशंका है.


आज इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह है 
दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शनिवार (7 दिसंबर) की सुबह साल के इस समय की सबसे ठंडी सुबह थी. सफदरजंग में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हम आपको बता दें कि कल तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस था, जो करीब डेढ़ डिग्री गिरकर सामान्य से करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे है. 


तापमान में गिरावट हो सकती है
आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम की ओर से अशांति देखने को मिलेगी. सोमवार से बुधवार तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है. हवा की तेज़ गति के कारण पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर कम रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है. इससे कोहरा छा सकता है और AQI में उतार-चढ़ाव हो सकता है.


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और  401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें: 'वो कानून व्यवस्था को संभालें वरना...', केंद्र पर बरसीं दिल्ली की CM आतिशी