AQI In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांसों पर संकट अब भी बरकरार है. तमाम दावों और वादों के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे नहीं आ रहा है. पराली जलाने और प्रदूषण के अन्य कारकों के चलते दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात अब भी बने हुए हैं. दिल्ली में मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 321 रहा. सफर के अनुसार दिल्ली स्थित लोधी पर कॉर्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा 117 और पीएम 2.5, 235 है.


नोएडा में एक्यूआई दर्ज की गई 354


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी हवा खराब है. नोएडा में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया. जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 326 पर रहा  ल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः 'बहुत खराब' श्रेणी में 147 और 'खराब' श्रेणी में 275 दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूसा में  AQI 322 जबकि धीरपुर में 339 AQI दर्ज किया गया. वहीं लोधी रोड में 317, दिल्ली एयरपोर्ट (T3) पर  AQI 323 और मथुरा रोड पर AQI 338 रहा. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में AQI 336 था. IIT दिल्ली  में AQI 293 रहा. 


दिल्ली में 14 साल बाद नवंबर में सबसे अधिक तापमान वाला दिन रहा सोमवार, IMD ने दी ये जानकारी


कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'


इसके साथ ही कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था. इसके अलावा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बीते दिनों दिल्ली सरकार से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूलों को बंद करने को कहा था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.