Delhi AQI Update: दिल्ली में अभी भी हवा की हालत खराब, जानें- आज कितना दर्ज हुआ एक्यूआई
Delhi AQI: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2 से 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी. पहाड़ी क्षेत्रों पर हो रहे बर्फबारी की वजह से ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है.
Delhi AQI News: दिल्ली में अब ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है, बीते 2 दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे भी महसूस किया गया. आने वाले समय में राजधानी समेत एनसीआर में ठंड और बढ़ने वाली है और इसके साफ संकेत देखे जा रहे हैं. लगातार चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को अब ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
इसके अलावा प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को इस सर्द हवाओं से राहत मिल सकती है. दिल्ली की हवा साफ हो सकेगी वैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक में अभी सुधार नहीं देखा जा रहा है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI आंकड़ा अभी भी 325 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. वहीं चल रही सर्द हवाओं की वजह से बीते कुछ हफ्तों से दिल्ली में छाई धुंध की चादर से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, इसके अलावा उत्तर पश्चिम से आ रही ठंड हवाएं लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास दिला रही हैं. इसके अलावा यह भी तय है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि निश्चित ही पहाड़ी क्षेत्रों पर हो रहे बर्फबारी की वजह से ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में गलन के साथ ठंड और बढ़ सकती है.
इसके साथ ही यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार ठंड का प्रभाव पिछले कुछ सालों की तुलना में जल्दी देखा जा रहा है, तो जवाब देते हुए कहा कि मौसम के सामान्य प्रक्रिया के तहत यही समय है जिसे हम हर साल देखते हैं. हां ये जरूर है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं और बर्फबारी की वजह से इसका प्रभाव अधिक देखा जा रहा है.
राजधानी में खिलेगी अच्छी धूप
ठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी में बीते 3 से 4 दिनों से अच्छी धूप देखी जा रही है जिससे लोगों को दोपहर के समय में इस ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है. सर्दी का अहसास होने पर अब ऊनी कपड़ों के साथ लोग अपने दफ्तरों के लिए निकल रहे हैं. रविवार के दिन अच्छी धूप के साथ बादल का भी प्रभाव देखा जाएगा और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के आस पास रहने के आसार हैं. संभवत यह माना जा रहा है कि 2 से 3 दिनों में यह ठंड और भी बढ़ सकती है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 5 उज्बेक महिलाओं को किया बरामद, पिछले महीने आश्रय गृह से हुई थीं गायब