Delhi Air Quality: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी रही खराब, AQI 237 पर पहुंचा
Delhi News: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी खराब रही. सोमवार को दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे तक 237 तक रहा.
Delhi Air Quality Update: दिल्ली की वायु गुणवत्ता दूसरे दिन भी लगातार खराब रही. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को खराब श्रेणी में रही, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता का स्तर 42 फीसदी से 96 फीसदी के बीच रहा.
दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे तक 237 रहा. जो रविवार को शाम 4 बजे 232 से खराब हो गया था. गाजियाबाद में यह 247, फरीदाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 254, गुरुग्राम में 232 और नोएडा में 254 रहा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'खराब' रही और अगले छह दिनों में कोई सुधार होने की संभावना नहीं है. इसके साथ मौसम विभाग ने मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है.
राजधानी दिल्ली में में वायु की गुणवत्ता हर साल इस समय खराब रहती है. जिसकी वजह पंजाब-हरियाणा के किसानों द्वारा खेत में पराली की आग के लगने की वजह बताई जाती है. सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण के प्रबंधन के लिए दिल्ली-एनसीआर में एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बैठक की. इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली, एनसीआर राज्यों और पंजाब के पर्यावरण मंत्रियों के साथ एक केंद्रीय मंत्री ने बैठक की. यह बैठक वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आयोजित की गई थी.