Delhi AQI Today: दिल्ली में रविवार (3 नवंबर 2024) को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 382 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. यह देश में वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े के अनुसार चिंता की बात ये है कि दिल्ली के 40 में से 15 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जहां रविवार को एक्यूआई 400 से अधिक रहा. 


दिल्ली में सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई आनंद विहार में 394, नरेला में 351, पूठ खुर्द में 335, जहांगीरपुरी 330, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 326, डीआईटी में 328, द्वारका सेक्टर 18बी में 328, अलीपुर में 324, गाजीपुर में 322, अशोक विहार में 309 और मॉडल टाउन 306 दर्ज किया गया. दिन के समय प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है. 







बीती रात सबसे कम तापमान


पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अब तक रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया क्योंकि सुबह और शाम के समय घने कोहरा और धुंध छाई रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है.


मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. दिल्ली रविवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 316 रहा था.


बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में साले के घर पर शख्स ने की साढ़ू की हत्या, भाई दूज के मौके पर वारदात, जानें वजह