Delhi Weather News: दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी के संकेत हैं. गुलाबी ठंड का असर लोगों के चेहरे पर भी दिखने लगा है. फिलहाल, रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है. दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.  


दिल्ली प्रदूषण विभाग के मुताबिक वायु प्रदूषण कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ने के संकेत हैं. गुरुवार सुबह छह बजे एक्यूआई (AQI) दिल्ली के इहबास इलाके में 365, मदर डेयरी प्लांट इलाके में 346 और अलीपुर में 276 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी ‘खराब’ श्रेणी में रही. मौसम मौसम के कुछ निगरानी केंद्रों ने इसका स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया. दरअसल, दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार परिवहन से होने वाले उत्सर्जन का दिल्ली के वायु प्रदूषण में लगभग 19.2 प्रतिशत योगदान है.


पंजाब में पराली के सबसे ज्यादा मामले


हवा की गुणवत्ता खराब होने का एक और बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है. उपग्रह से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक बुधवार को पराली जलाने के पंजाब में 99, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 59 और दिल्ली में एक मामले सामने आए.


 बुधवार को तड़के चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 दर्ज किया गया. आईटीओ, चांदनी चौक और लोधी रोड स्थित मौसम निगरानी केंद्र पर वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही. आनंद विहार में एक्यूआई 430 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया, जबकि मुंडका स्टेशन ने 327 के 'बहुत खराब' स्तर की सूचना दी.


गर्मी में और कमी के संकेत 


मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को  अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था, जो सामान्य से डिग्री कम था. 


Delhi Weather: दिल्ली में नहीं सुधर रही 'आबो-हवा', चौथे दिन भी AQI बहुत खराब, जानें- IMD अपडेट