Delhi Pollution: दिल्ली में मानसून के बाद बढ़ा प्रदूषण का खतरा, सितंबर में ही सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi Air Pollution: दिल्ली में 25 सितंबर को प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था. उसके बाद सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने प्रदूषण में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की.
Delhi AQI News: दिल्ली में मानसूनी बारिश के थमते ही वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर अभी से डराने लगा है. दिल्ली वालों को सितंबर महीने में ही सांस लेने में परेशानी होने लगी है. बुधवार को तो वायु प्रदूषण का स्तर (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच गई. उसके बाद मौसम विभाग ने लोगों को प्रदूषण के लिहाज से सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
हालांकि, गुरुवार को प्रदूषण में कमी आने से लोगों को तत्काल राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार को एक्यूआई 97 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया. वेबसाइट www.aqi.in/in के मुताबिक शुक्रवार को आईटीआई शहदरा में एक्यूआई 110 दर्ज किया जो औसत श्रेणी में आता है. साथ ही यह बुधवार की तुलना में राहत देने वाला है.
दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 235 दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार राष्ट्रीय राजधानी के 36 स्टेशन में से 22 स्टेशन में 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया.
पिछले छह साल का टूटा रिकॉर्ड
इससे पहले सितंबर 2018 में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया था. इसी साल 19 जून को एक्यूआई 306 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया था. पिछले छह दिनों से बारिश न होने के कारण प्रदूषण का स्तर दिल्ली में बढ़ा है. जहां तक दिल्ली में पीएम 2.5 की बात है तो पिछले 24 घंटे के दौरान वायु गुणवत्ता डब्ल्यूएचओ द्वारा तय सीमा से नीचे रहने की सूचना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग परेशान, मानसून वापसी से पहले कब होगी बारिश?