Delhi Air Quality Worsen: दिल्ली में 12 जनवरी तक इन गाड़ियों पर लगी रोक, प्रदूषण की वजह से केजरीवाल सरकार का फैसला
दिल्ली (Delhi) में प्रतिबंध के बावजूद इन वाहनों को सड़कों पर चलाए जाने पर 20,000 रुपये जुर्माना देना होगा. ग्रैप- 3 में लागू अनावश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध को लेकर बिल्डरों ने नाराजगी भी जताई है.
Ban on BS-III Petrol and BS-IV Diesel Four Wheelers in Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) को देखते हुए मंगलवार से शुक्रवार तक बीएस-तीन पेट्रोल, बीएस-चार डीजल चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि अब दिल्ली-एनसीआर में 12 जनवरी तक बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देश पर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है.
ग्रैप- 3 में लागू पाबंदियों के अनुसार अब 12 जनवरी तक बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. प्रतिबंध के बावजूद इन वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलाए जाने पर 20,000 रुपये जुर्माना देना होगा. इस बीच ग्रैप- 3 में लागू अनावश्यक निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध को लेकर बिल्डरों ने नाराजगी भी जताई है. दिल्ली-एनसीआर में अभी भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है.
गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों-शांत हवाओं और कम तापमान के कारण गंभीर श्रेणी में खराब हो गई, जिससे वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी एनसीआर राज्यों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बीएस- III पेट्रोल और बीएस- IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू होगा, क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में खराब हो गई है. हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. अभी के लिए प्रतिबंध होने की संभावना है. अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो शुक्रवार से पहले प्रतिबंध हटाया जा सकता है."
एनसीआर को भी प्रदूषण से बुरा हाल
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी के साथ-साथ दिल्ली की आबो हवा भी बहुत खराब बनी हुई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि हाल ही में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप के तीसरे चरण को लागू किया था. एनसीआर के इलाकों में हवा की क्वालिटी बात की जाए तो फरीदाबाद में एक्यूआई 375, गुरुग्राम में एक्यूआई 337, गाजियाबाद में एक्यूआई 360, ग्रेटर नोएडा में 403, नोएडा में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi: मौलाना अशरद मदनी बोले- 'मुस्लिम लड़कियों को धर्मत्याग की ओर ले जा रहा को-एजुकेशन, उपाय नहीं हुआ तो...'