Delhi Pollution: दिल्ली में धुंध का पहरा, खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण, शाहदरा में AQI 693 के पार
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण बुधवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार को AQI 334 दर्ज किया गया. प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण 15.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वाहनों से निकलने वाला धुंआ है.
Delhi AQI Today: दिल्ली एनसीआर में बुधवार की सुबह दिल्ली के आसमान में धुंध का पहरा देखने को मिला, वहीं वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया. बुधवार को सुबह के समय सबसे ज्यादा पॉल्यूशन शहदरा में 693 दर्ज किया गया. प्रदूषण से लोगों की सांसें फूलने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक विजिबिलिटी भी बहुत कम है.
एक्यूआई के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही आंखों में जलन होने से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में जहरीली हवा चल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
#WATCH | Delhi: A layer of smog engulfs the area surrounding Rail Bhawan area as the Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/mPDBBIPiXG
— ANI (@ANI) November 13, 2024
ये है दिल्ली का हाल
रिएल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को आईटीआई शाहदरा में 693, आरके पुरम और मंदिर मार्ग में 616, सत्यवती कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज, नरेला, जहांगीरपुरी और डीआईटी में 571, जीटीबी नगर में 539, न्यू सरुप नगर में 528, इहबास में 525, दिल्ली कैंट और चाणक्यपुरी में 523, मुखर्जी नगर में 518, मॉडल टाउन में 517, रोहिणी और कोहट एन्क्लेव में 515, लोनी और बेल्जियम दूतावास में 513, गाजीपुर में 510, भलस्वा लैंडफिल में 496, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में 493, द्वारका में 491, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 489, दीपाली में 468, बाली नगर में 418, दरियागंज और कनॉट प्लेस में 462 एक्यूआई दर्ज किया गया. यह खतरनाक स्थित का प्रतीक है.
वाहनों से प्रदूषण सबसे ज्यादा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार 14वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार को एक्यूआई 334 दर्ज किया गया. शहर में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण 15.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वाहनों से निकलने वाला धुंआ रहा.
तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक 12 नवंबर को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यनूतम तापमान 17.9 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 32 रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है.
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में AAP विधायकों की बढ़ी टेंशन, अरविंद केजरीवाल ने दिए ये संकेत