Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर बनेगा नया रनवे, दोगुनी संख्या में यात्री भरेंगे उड़ान
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. यहां पर जल्द ही बड़ी एयरलाइनों के लिए टर्मिनल बनेंगे और नया रनवे भी बनाया जाएगा.
दिल्ली एयरपोर्ट अपनी फ्लाइट्स की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है और बड़ी एयरलाइनों के लिए जल्द ही टर्मिनल बनाएगा. जिसमें नए रनवे के साथ दो प्रमुख एयरलाइन समूहों- टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया और इंडिगो के लिए जगह देगा.
यूके स्थित हवाई यातायात प्रबंधन फर्म एनएटीएस द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर चार रनवे इस दशक के अंत से पहले 6.9 करोड़ यात्रियों के मुकाबले 14 करोड़ यात्रियों को अंदर और बाहर ले जा सकते हैं.
इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं और इसका चौथा रनवे, 4,400 मीटर लंबा और 75 मीटर चौड़ा बनेगा जो गर्मियों में चालू हो जाएगा. चार रनवे बनते ही यात्रियों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने टीओआई को बताया कि हम बड़ी एयरलाइनों के लिए समर्पित टर्मिनल बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. टर्मिनल 1 का विस्तार 1.5 साल में पूरा हो जाएगा और फिर इंडिगो की सभी घरेलू फ्लाइट चलेंगी.
Delhi News: दिल्ली में 48 साल बाद मकान मालिक को वापस मिलेगी दुकान, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
दिल्ली आईजीआई पर T1 बजट एयरलाइनों की घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल होगा. अभी तक यह केवल एक घरेलू टर्मिनल है, एनएटीएस के अध्ययन से पता चला है कि चार रनवे सालाना 14 करोड़ यात्रियों की हवाई क्षमता के साथ काम कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए अधिक विमानों और अन्य तकनीकी तरीकों को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए आवश्यकता होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में एयरपोर्ट की क्षमता 2019 में 6.9 करोड़ से दोगुनी हो सकती है.