Delhi Weather Updates:  देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली-NCR में सुबह से ही कोहरे चादर दिखाई दे रही है. धुंध को देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी अपने यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है. 


एयरपोर्ट पर विजिबिलीटी 50 मीटर से भी कम 
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी वेदर एडवाजरी में कहा गया है कि फिलहाल घने कोहरे के बावजूद फ्लाइट का आपरेशन जारी है. पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इस बात को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि दिल्ली से बाहर जाने वाले यात्री अपने सफर के लिए संबंधित एयर कंपनियों के संपर्क में बने रहें. मौसम और ज्यादा खराब होने पर फ्लाइट रद्द भी किए जा सकते हैं. 


दिल्ली में सीजन का पहला घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी 
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार शाम से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में ठंड के साथ ही कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है. आज दिल्ली में सीजन का पहला घना कोहरा दिखाई दे रहा है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली में दृश्यता महज 50 मीटर की है. विजिबिलीटी कम होने से सड़क पर गाड़ियों के हेडलाइट ऑन हैं. वाहनों की स्पीड बहुत कम है. सुबह की शिफ्ट में आफिस जाने वाले भी देर से काम पर पहुंचे हैं. मौसम विभाग ने भी घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है.  


घर से बाहर निकले लोग ठिठुरन से परेशान
तापमान में गिरावट की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. आईएमडी ने दोपहर तक आसमान साफ रहने का भी अनुमान जताया है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.


यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में विजिविलिटी हुई कम, 6 डिग्री पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट