Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट के शौचालय में चीनी युवती ने की सुसाइड की कोशिश, इस वजह से दिया घटना को अंजाम
दिल्ली हवाई अड्डे के शौचालय में चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर कथित तौर पर जान देने की कोशिश की. युवती मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जाने वाली थी.
Chinese Woman Attempts Suicide in Delhi: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चीनी युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया. घटना टर्मिनल-3 के शौचालय की है. 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर कथित तौर पर खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार देर रात की है. युवती बहरीन से टी-3 पहुंची थी और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जाने वाली थी.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर क्यों फैली सनसनी?
शनिवार सुबह चार बजे युवती ने स्टॉपओवर के दौरान शौचालय गई और अपना गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया. खुदकुशी के प्रयास की खबर से हड़कंप मच गया. अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर आनन फानन पहुंचे अधिकारियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती युवती का इलाज चल रहा है. युवती की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
नौकरी छिन जाने और संबंध विच्छेद बना घटना का कारण
पुलिस ने युवती के हवाले से बताया कि हाल ही में नौकरी छिन जाने और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण तनाव में युवती ने घटना को अंजाम दिया. युवती ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर जान देना चाहती थी. गनीमत रही कि वक्त रहते मौके पर पहुंचकर युवती को बचा लिया गया. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 7 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. द्वारका पुलिस को खुफिया सूत्रों से ड्रग्स (Drugs) की नई खेप लाए जाने की सूचना मिली थी. ड्रग्स तस्करी का आरोपी पीटर नेल्यू हाई प्रोफाइल पार्टियों में हेरोइन की सप्लाई किया करता था.